CG Mandi Board Vacancy Result Out 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर बोर्ड भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 2023 में विभाग के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया. इस विज्ञापन के तहत सहायक संचालक एवं सचिन कनिष्ठ और सचिव वरिष्ठ के विभिन्न पदों पर भारती के लिए लिखित परीक्षा 25 फरवरी 2024 को विभाग के द्वारा आयोजित की गई थी | आप में से जो भी अभियार्थी परीक्षा (exam) दिये थे उनका रिजल्ट आ गया है , रिजल्ट देखने के लिए निचे सभी Link दिया हुआ है | अन्य सभी जानकारी निचे उपलब्ध है |
लिखित परीक्षा के बाद 1 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा मॉडल आंसर वेबसाइट पर जारी किया गया था जो भी अभ्यर्थी इस मॉडल आंसर से संतुष्ट नहीं थे उन्हें विभाग के द्वारा दवा पट्टी करने का मौका दिया गया था दवा पत्ती समाधान के बाद विभाग के द्वारा फाइनल मॉडल आंसर एवं इस भारती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया हुआ था तो नीचे बताए हुए निर्देशों के अनुसार आप अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे पैसा परिणाम देखने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है.
Job Details / नोकरी जानकारी👇👇
CG Mandi Board Vacancy Result Out 2024 : से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है। www.cgnaukri24.com पर प्रतिदिन निकलने वाले नवीनतम रोजगार समाचार प्रकाशित की जाती है। अत: Latest Employment News की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.cgnaukri24.com पर विजिट करें।
CG Mandi Board Vacancy Result Out 2024 भर्ती विवरण
संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर |
पद का नाम | सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ |
आवेदन के प्रकार | Online |
CG Mandi Board Vacancy Result Out 2024 Important Date
दावा/आपत्ति की तिथि | 12 जून से 14 जून 2024 |
अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम | 10 दिसंबर 2024 |
परीक्षा आयोजन | 25 फरवरी 2024 |
CG Mandi Board Vacancy Result Out 2024 डाउनलोड केसे करे
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड भारती के लिए आवेदन किया था वह नीचे दिए हुए निर्देशों के अनुसार अपना परिणाम देख सकते हैं.
- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट को विकसित करना है.
- उसके बाद आपको वेबसाइट के ऊपर रिजल्ट वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.
- जैसे ही आप रिजल्ट वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे.
- आपको यूजर नेम और पासवर्ड डाल के लोगों हो जाना है.
- लोगों होने के बाद अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया हुआ है तो रिजल्ट वाले क्षेत्र में आपको
आपका रिजल्ट दिख जाएगा जहां से आप उसे रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करके अपना नाम देख सकते हैं.
- अगर आप छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड करके अपना पासवर्ड जान सकते हैं.
- अन्य जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं.
CG Mandi Board Vacancy Result Out 2024 Important Link – PDF
छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड वैकेंसी की रिजल्ट अब नीचे हुए दिए हुए लिंक से देख सकते हैं.
विभागीय विज्ञापन | PDF डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | Click Here |
CGnaukri24.com | Click Here |
जरुरी सुचना !
हमारी वेबसाइट ( www.cgnaukrki24.com ) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।
हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
cgnaukri24.com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है