Narayanpur Health Department Bharti 2024 : छ.ग. नारायणपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (CMHO ) विभाग के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 06/12/2024 से आवेदन कर सकते है ।
Narayanpur Health Department Bharti 2024 : का इंतजार करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आई है छ.ग. नारायणपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (CMHO ) विभाग अन्तर्गत स्टाफ नर्स, जैसे विभिन पदों में निकली भर्ती, छ.ग. के परिपालन में आर. ओ. पी. 2024-25 में स्वीकृत रिक्त संविदा पदो की भर्ती हेतु इच्छुक आभियार्थी अस्थायी रूप से नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदको से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है विभिन्न पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन पर भर्ती के लिये पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 25/12/24 संध्या 05:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर में आंमत्रित किया जाता है। 8वीं, 10वीं एवं 12वीं पास उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है उनके लिए विभिन्न पदों में भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके लिए जो भी उम्मीदवार सरकारी नोकरी का इंतजार कर रहे है, उनके लिए सुनेहरा मौका है। आवेदन फार्म 06 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक रखी गई है ।
अभ्यार्थी आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी पढ़ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते है।
Narayanpur Health Department Bharti 2024 : से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है। www.cgnaukri24.com पर प्रतिदिन निकलने वाले नवीनतम रोजगार समाचार प्रकाशित की जाती है। अत: Latest Employment News की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.cgnaukri24.com पर विजिट करें।
Job Details / नोकरी जानकारी👇👇
CG Narayanpur Health Department vacancy 2024
Narayanpur Health Department Bharti 2024 : Notification Details
विभाग का नाम |
|
पद का नाम |
|
पदों की सख्या |
|
आवेदन मोड |
Narayanpur Health Department Bharti 2024, CG Narayanpur Health Department vacancy 2024, Check important dates, salary, age limit, last date to apply
Name of the Post & Details / पद का नाम और पद संख्या
पदों का नाम | पदों की संख्या |
मनोवैज्ञानिक – क्लिनिकल | 01 |
जूनियर सचिवीय सहायक-पीएडीए | 01 |
प्रोग्राम एसोसिएट – पीएमडीटी और टीबी/एचआईवी | 01 |
प्रयोगशाला सहायक | 02 |
प्रयोगशाला तकनीशियन डीपीएचएल | 04 |
डेंटल सर्जन | 01 |
फार्मासिस्ट | 01 |
सचिवीय सहायक – एफएलए | 01 |
ब्लॉक प्रबंधक – खाता | 01 |
स्टाफ नर्स- एनआरसी | 01 |
आयुष चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके) (पुरुष) | 01 |
स्टाफ नर्स – एसएनसीयू | 02 |
कुल पद | 17 पद |
शैक्षिक योग्यता / Educational Qualification
इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान द्वारा 8th/ 10th/ 12th/स्नातक (ग्रेजुएशन) होना चाहिए।। अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन पर देखे।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- General/OBC/EWS : RS. 400 /-
- SC / ST / ExSM : RS. 100/-
आयु सीमा / Age Limit
👥 21 से 40 वर्ष 👇
- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए ।
वेतनमान (Salary Detail)
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹ 12,000 से 31,500 /- तक वेतनमान दिया जायेगा ।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) Important Documents )
Narayanpur Health Department Bharti 2024 के इस रोजगार के लिए आपको आवेदन offline करना होगा ।
अभ्यर्थी भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.narayanur.gov.in पर जायें।
- Narayanpur Health Department vacancy 2024 विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
- सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर अप्लाई करें।
- आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
- Offline आवेदन में मांगी गयी समस्त जानकारी भरें।
- चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
- अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
- आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले।
योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन के माध्यम से अपना आवेदन दे सकते है। आवेदन देने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को निचे दी गई महत्वपूर्ण लिंक के द्वारा आवेदन फॉर्म (Application Form) को डाउनलोड करके प्रिंट निकल कर फॉर्म को अच्छे से भर कर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ ऑफिसियल नोटिफिकेशन में निर्धारित पते पर दिनांक से 25 दिसंबर 2024 से पहले स्पीडपोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।
Important Documents
- Aadhar cardपासपोर्ट फोटो
- Mobile Number
- Email Id
- 8 वी/ 10 वी Mark Sheet
- 12th/ स्नातक डिग्री या डिप्लोमा समकक्ष उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- TET/CTET प्रमाण पत्र
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (2 फोटो)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
फाइनल सबमिट करने के बाद में प्रिंट आउट निकालने का ऑप्शन आएगा जिसके बाद आपको सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि जब भी जरूरत पड़े इसको काम में लिया जा सके।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Narayanpur Health Department Bharti 2024 : के तहत योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा मेरिट सूची/साक्षात्कार/ कौशल परीक्षण/ सत्यापन/दस्तावेज सत्यापन आयोजित की जायेगी। अन्य जानकारियों के लिए वेकेंसी प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
Narayanpur Health Department recruitment 2024
Last Date /अंतिम तिथी
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 06 दिसम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 दिसम्बर 2024 |
Narayanpur Health Department Bharti 2024 : से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है ।
विभागीय जानकारी | Click Here |
Official Home Page | Click Here |
New Job Vacancy | Click Here |
कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों और जब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Group को ज्वाइन करें ।
संविदा भर्ती के संबंध में महत्व पूर्ण शर्ते एंव दिशा-निर्देश :-
- आवेदक जिले के वेबसाईट www.narayanur.gov.in में विज्ञापन अनुसार आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- मितानिनों में से ए.एन.एम. / जी.एन.एम./नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा पदों में भर्ती हेतु अनुभव आधारित 02 अंक प्रतिवर्ष देने का प्रावधान था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक के कार्यवाही विवरण पत्र क्र. / एनएचएम/2018/EC-Meeting/2018/234/504 रायपुर, दिनांक 22.05.2018 में लिये गये निर्णय अनुसार एजेंडा क्र.05 में प्रतिवर्ष 02 के स्थान पर अनुभव अंक प्रतिवर्ष 04 अंक देते हुए अधितम 20 अंक तक दिये जाने का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के संविदा ए.एन.एम. पदों के लिये उपरोक्त प्रावधान 31 दिसंबर 2017 तक ए.एन.एम. पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिय ही लागू होगा।
- राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार स्टॉफ नर्स एवं ए.एन.एम. पद पर मितानिन द्वारा कार्य अवधि का प्रमाण-पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, रायपुर द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुभव के अंक (प्रति वर्ष 04 अंक व अधिकतम 20 अंक प्रदान किया जावेगा।)
- अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान (केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा। पद से संबंधित कार्यानुभव पर प्रति वर्ष 02 अंक व अधिकतम 10 अंक एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को प्रति वर्ष 03 अंक व अधिकतम 15 अंक प्रदान किया जावेगा। वर्ष पूर्ण होने पर ही 01 वर्ष की गणना की जावेगी। (आवेदक को अनुभव प्रामण पत्र के साथ कार्यालय का आदेश पत्र संलग्न करना अनिवार्य होना, कार्यालय का ओदश पत्र नहीं होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नहीं किया जावेगा।)
- लिखित/कौशल परीक्षा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर जिला नारायणपुर में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को किसी प्रकार का यात्रा व्यय का भुगतान देय नही होगा।
- छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त प्रमाण पत्रों को अच्छी तरह से संलग्न किया जावे।
- निर्धारित कम में व्यवस्थित करें। (1) आवेदन पत्र (2) जमा राशि पावती (3) शैक्षणिक योग्यत्ता प्रमाण पत्र (4) जाति प्रमाण पत्र (5) निवास प्रमाण पत्र (6) रोजगार पंजीयन (7) अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र (8) अन्य प्रमाण पत्र
- एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन एवं डिमांड ड्राफ्ट जमा करना अनिवार्य होगा।
- अभ्यार्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का’ नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकायें अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा।
- आवेदन शुल्क District Health Society Non NRHM Other Fund के खाता कमांक 32210419470 IFSC Code SBIN0002878 में ऑनलाईन गुगल-पे/फोन पे/पेटीएम के माध्यम से जमा कर पावती आवेदन पत्र के साथ में संलग्न करें। बिना आवेदन शुल्क रसीद के आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा
- बी.डी. स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- CS CamScanner 479
- निर्धारित समय व तिथि में आवेदित पद के अनुसार अना, अज, अजजा एवं अपिव के संबंधित अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क, के साथ आवेदन जमा किया जाना अनिवार्य होगा अन्नस्था आवेदन निरस्त माना जायेगा।
- संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नहीं होगा।
- दस्तावेजों कमी को दावा आपत्ति के अंतिम दिनांक तक जमा करना अनिवार्य होगा।
- उक्त पदों की संविदा नियुक्ति मार्च 2025 तक के लिए होगी, तथापि विभाग आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा में नियुक्त व्यक्ति के उपयुक्तता के ऑकलन कर संविधा में वृद्धि करने का निर्णय ले सकेगी।
- प्रतीक्षा सूची के वै के वैधता एक वर्ष की होगी।
- चयनित अभ्यार्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय एक माह का नोटिस अथया एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है, इसी प्रकार किसी भी अभ्यार्थी का त्यागपत्र देने के पूर्व एक माह पूर्व सूचना देना होगा अथवा एक माह का वेतन जमा करना होगा।
- यह संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई व अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति ओदश जारी करने पर संबंधित को अपने मूल पदस्थापना स्थल में निर्धारित समयावधि में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यार्थी की नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त हो जावेगी।
- चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
- भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार अध्यक्ष / कलेक्टर, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला नारायणपुर को होगा, जो सभी को मान्य होगा।
- शासकीय/अर्द्धशासकीयसंस्था में कार्यरत कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन विचारणीय नही होगा
- अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जायेगी, प्रत्येवक आवेदकों को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी अवलोकन कर सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें, यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पायी जावेगी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी. त्रुटिपूर्ण अथवा अपूर्णता
- के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा। 24. अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थयी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
- भविष्य में पदों की संख्या घटायी एवं बढ़ायी जा सकती है।
- आवेदन पर में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं फोटो चस्पा किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
- अभ्यार्थी द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र में संबंधित संस्था का नाम डिस्पैच कमांक/दिनांक किस पद का अनुभव है एवं कब से कब तक का अनुभव है, का नियोक्ता द्वारा जारी होना आवश्यक है जिसमें स्पष्ट उल्लेख होना अनिवार्य है अन्यथा अनुभव प्रमाण पत्र विचारणीय नहीं होगा।
- प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों का लिखित/कौशल / साक्षात्कार परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगा |
जरुरी सुचना !
हमारी वेबसाइट (www.cgnaukrki24.com) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. इस ब्लॉग के हर लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं।
हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
cgnaukri24.com सभी प्रकार की Job, Vacancy, Results, Admit Card, Admission, की पूरी और सही जानकारी देता है